Aadhaar ATM Facility: खुशखबरी , अब घर बैठे ही निकलेगा आधार से पैसा , जाने क्या है पूरा प्रक्रिया

Aadhaar ATM Facility To Withdrawal Cash at Home Using AePS: क्या आपको पता है कि अब आप घर बैठे ही आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट से कैश पा सकते हैं। इसके लिए पहले बैंक या एटीएम मशीन के पास जाना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। अगर आप बैंक या एटीएम मशीन नहीं जाना चाहते तो घर बैठे पोस्टमैन को ही बुलवाकर पैसे को निकलवा सकते हैं जी हां इस प्रक्रिया से आप ₹10000 तक की लेनदेन, Balance Check और Balance Transfer जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दे यह सुविधा भारतीय पोस्ट ऑफिस बैंक के द्वारा दी जा रही है, इस सुविधा का लाभ कोई भी बैंक धारक उठा सकता है, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए यानी Aadhaar Link Bank Account से ही आप घर बैठे पोस्टमैन के जरिए पैसे निकाल सकते हैं।

इंडियन पोस्ट बैंक, सभी बैंक धारक को दे रही है सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दे भारतीय पोस्ट बैंक ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि घर बैठे AePS सर्विस का उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति पोस्टमैन के माध्यम से कैश को विड्रोल, कैश डिपॉजिट आधार टू आधार ट्रांसफर, आधार टू बैंक ट्रांसफर कर सकता है। आईए जानते हैं कैसे उठाएं इस सर्विस का लाभ?

What is AePS , AePS सर्विस क्या है?

AePS का फुल फॉर्म आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ( Aadhaar Enabled Payment SystemAePS ) है जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ( NPCI  ) की तरफ से संचालित किया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, इसके बाद व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है।

Aadhaar ATM Facility: अब घर बैठे ही निकलेगा आधार से पैसा , जाने क्या है पूरा प्रक्रिया

घर बैठे आधार कार्ड की मदद से पैसे को निकालने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस बैंक के डोर टू डोर सर्विस ( Door To Door Service ) , सर्विस पर जाकर छोटा सा फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद दिए गए समय पर पोस्टमैन आपके घर तक आएगा और आप बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की मदद से कैश विड्रोल कर सकते हैं।

Aadhaar ATM Facility: ऐसे करें अप्लाई और उठाएं लाभ?

घर पर पोस्टमैन के माध्यम से पैसे निकालने के लिए ऐसे करें अप्लाई, दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस पढ़ें।

  • सबसे पहले भारतीय पोस्ट ऑफिस बैंक की ऑनलाइन सर्विस वेबसाइट https://ippbonline.com/ पर जाएं। डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड किया गया है
  • वेबसाइट पर पहुंचकर लेफ्ट साइड में Service Request पर क्लिक करें और Non-Ippb Customer पर क्लिक करें।
  • अब उसके बाद Door StepBanking पर क्लिक करें।
  • अब एक छोटा सा फॉर्म आएगा, जिसमें Aadhaar ATM (AEPS) – Withdraw cash from any bank account linked to Aadhaar सेलेक्ट करके फॉर्म भरकर सबमिट करें।
Aadhaar ATM Facility - Guide Images
Aadhaar Cash Withdraw At Home
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपकी रिक्वेस्ट पोस्ट ऑफिस बैंक पर चली जाएगी और पोस्टमैन कुछ ही समय बाद आपके घर पर कैश लेकर पहुंच जाएगा।
  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से कैश को विड्रोल कर पाएंगे इसके अलावा और भी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

इस प्रकार आप भारतीय पोस्ट ऑफिस बैंक के द्वारा दी जा रही सर्विसेज का उपयोग करते हुए और एनपीसीआई की AePS सर्विस का उपयोग करके घर बैठे ही कैश पा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है, यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए लाभदायक है जो बैंक जाने में असमर्थ है।

Quick Links

Leave a Comment