होम

फॉलो करें

फॉलो करें

विडियो

जानिए क्या होता है आभा कार्ड? क्या क्या मिलते हैं फायदे व कैसे करें अप्लाई @abhacard

Create ABHA Card: भारत सरकार के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का लाभ देने के लिए तरह-तरह के कार्ड बनाए गए हैं, आयुष्मान कार्ड की तरह ही भारत सरकार के द्वारा आभा कार्ड भी बनाया जाता है लेकिन आभा कार्ड के तहत आयुष्मान कार्ड की तरह ₹5 लाख का फ्री इलाज नहीं दिया जाता है, इस प्रकार का कार्ड बनवाने के बाद कार्ड धारक को अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलता है।

जानिए क्या होता है ABHA Card?

आभा कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जारी किया जाता है आभा का फुल फॉर्म आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड होता है, इस कार्ड पर 14 अंक का अकाउंट नंबर होता है जिसमें उसे व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों और स्वास्थ्य की पूरी जानकारी शामिल होती है। आईए जानते हैं क्या है इसके फायदे और कैसे बनवाएं आभा कार्ड ?

ABHA Card Benefits: आभा कार्ड से मिलने वाले फायदे

  • आभा कार्ड होने के बाद इलाज के लिए प्रत्येक जगह पर्ची का ले जाना आवश्यक नहीं है।
  • आभा कार्ड में व्यक्ति का ब्लड ग्रुप, जन्मजात बीमारी और समस्या , आदि का रिकॉर्ड होता है।
  • आभा कार्ड की मदद से व्यक्ति आसानी से स्वास्थ्य पॉलिसी तक पहुंचता है।
  • ध्यान रखें कि इस कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड की तरह ₹500000 का फ्री इलाज नहीं किया जाता है।
  • आभा कार्ड की मदद से डॉक्टर तक पहुंचने में आसानी होती है।

ABHA Card Apply Online: आभा कार्ड कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के ऑफिसियल वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर आभा नंबर बनाएं / Create ABHA Number पर क्लिक करें।
जानिए क्या होता है आभा कार्ड? क्या क्या मिलते हैं फायदे व कैसे करें अप्लाई @abhacard
  • अब Create your ABHA number using Aadhaar पर क्लिक करें।
जानिए क्या होता है आभा कार्ड? क्या क्या मिलते हैं फायदे व कैसे करें अप्लाई @abhacard
  • अब 14 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें।
  • अब आधार कार्ड की समस्त जानकारी आ जाएगी सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका आभा कार्ड बन जाएगा, जिसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से अपना और अपने परिवार का आभा कार्ड बना सकते हैं, अभी सरकार के द्वारा फिलहाल आभा कार्ड के तहत कम सुविधा दी जा रही है बाद में इसके तहत आपको और स्वास्थ्य संबंधी भी सुविधा मिल सकती हैं।

Leave a Comment