पुराना फोन खरीदने से पहले इस प्रकार चेक करें स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं @www.ceir.gov.in

Sanchar Saathi Portal: अगर आप एक सेकंड हैंड फोन खरीदने हैं तो आप उसे अवश्य चेक करें कि स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं , क्योंकि अगर आप चोरी का स्मार्टफोन खरीदने हैं तो आपका स्मार्टफोन कभी भी पुलिस के द्वारा रिकवर किया जा सकता है और इसके लिए आपको जुर्माना भी देने पड़ सकते हैं , ऐसे में आप पुराना फोन खरीदते समय उसे अवश्य चेक करें कि स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं, आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि कोई स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं।

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से संचार साथी पोर्टल पोर्टल www.sancharsaathi.gov.in लॉन्च किया गया है , जहां पर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अनेक प्रकार की सुविधा दूर संचार विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं आप संचार साथी पोर्टल पर आसानी से जाकर स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं पता कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दिया गया है – 

क्या है Sanchar Saathi Portal?

संचार साथी पोर्टल दूरसंचार विभाग ( DEPARTMENT OF TELECOMMUNICATIONS ) के द्वारा लांच किया गया है, जिसकी एक सर्विस है जिसका नाम सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर , इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति स्मार्टफोन के रजिस्टर होने के बारे में पता कर सकता है।

फोन चोरी का है या नहीं www.ceir.gov.in पोर्टल से करें पता

  • सबसे पहले आप तो संचार विभाग के इस पोर्टल www.ceir.gov.in पर जाइए।
  • अब पोर्टल पर आपको नीचे वेब पोर्टल/Web Portal दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
पुराना फोन खरीदने से पहले इस प्रकार चेक करें स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं @www.ceir.gov.in
  • अब आप ऊपर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
पुराना फोन खरीदने से पहले इस प्रकार चेक करें स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं @www.ceir.gov.in
  • अब ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने मोबाइल फोन का IMEI Number दर्ज करें और Submit क्लिक करें।
  • अब आपके सामने स्मार्टफोन का स्टेटस आ जाएगा जिसमें आपको स्मार्टफोन वैलिड है या नहीं दिखाई देगा।
पुराना फोन खरीदने से पहले इस प्रकार चेक करें स्मार्टफोन चोरी का है या नहीं @www.ceir.gov.in

अगर Ceir पोर्टल के स्टेटस में Blacklisted या Invaild दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब फोन चोरी का है अगर वैलिड है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

Leave a Comment