राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन के साथ मिलेगा चीनी , 29 मार्च 2024 तक उठाएं लाभ

UP Ration Card Holders News: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार के द्वारा बड़ी खुशखबरी दी गई है, सरकार के द्वारा पिछले महीने लोगों को फ्री राशन गेहूं और चावल के साथ बाजरा देने का फैसला किया गया था, अब सरकार ने फ्री राशन के साथ सस्ते दाम पर चीनी देने का फैसला किया है। 29 मार्च 2024 तक राशन कार्ड सस्ते दामों पर राशन कार्ड दुकान से चीनी ले सकते हैं।

अंतोदय राशन कार्ड धारक के प्रति कार्ड पर 3 किलो चीनी ₹18 प्रति किलो सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा, अंत्योदय राशन कार्ड, राशन कार्ड दुकान से जाकर चीनी खरीद सकते हैं।

कितना मिलेगा राशन

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक: इस महीने में सभी राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के साथ बाजरा का भी वितरण जाएगा, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक के प्रति यूनिट 1 किलो ग्राम गेहूं, 3 किलोग्राम चावल और 1 किलो बाजरा ( कुल 5 kg खाद्यान्न ) का वितरण किया जा जाएगा।

अंत्योदय राशन कार्ड धारक: अंत्योदय राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट 14 किलो गेहूं और 14 किलो चावल के साथ 7 किलो बाजरा का वितरण किया जाएगा, प्रति कार्ड पर अंत्योदय राशन कार्ड धारक 3 किलो चीनी ₹18 के सस्ते दामों पर 54 रुपए भुगतान का प्राप्त कर सकते हैं।

फ्री राशन के साथ मिल रहा झोला/ थैला

इस बार उत्तर प्रदेश में फ्री राशन के साथ झोले अर्थात थैले का भी वितरण किया जा रहा है , थैले में कुल 10 किलो खाद्यान्न उपलब्ध हो सकता है। थैले पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो और पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना का भी नाम लिखा गया है जिससे आम जनता को पता चाहिए की योजना कितना लाभकारी और फायदेमंद है।

Leave a Comment