Ration: अब से सरकार राशन कार्ड धारकों को देगी 10 किलो का झोला/कैरी बैग, पढ़े पूरी अपडेट

देश के समस्त राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार के द्वारा एक नई अपडेट जारी की गई है, यह अपडेट राशन कार्ड धारकों को एक नई सुविधा देने के लिए शुरू की गई है जैसा कि ‘ प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना‘ के अंतर्गत समस्त देश के 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन दिया जाता है, अब सरकार के द्वारा फ्री राशन के साथ 10 किलो का झोला यानी कैरी बैग भी दिया जाएगा, इसके बारे में आज हम आप सभी से पूरा विस्तृत चर्चा करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना योजना के तहत जो 10 किलो का कैरी बैग दिया जाएगा या बिल्कुल फ्री में राशन कार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा इस मार्च 2024 से आचार संहिता लगने से पहले समस्त राशन कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा वितरित किया जाएगा, यह राशन कार्ड धारकों को उनके राशन कार्ड डीलर के माध्यम से उन्हें दिया जाएगा। 

कैसा होगा राशन के लिए कैरी बैग/ झोला

जानकारी के लिए बता दे राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले मार्च 2024 से झोला यानी कैरी बैग पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ( PM Narendra Modi )  की तस्वीर और उनका नाम होगा साथ ही साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का नाम भी लिखा होगा। ताकि आप लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी मिले।

कौन और कब देगा फ्री राशन के साथ झोला/ Carry Bag

सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों 10 किलो का झोला, वितरण करने की जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम को दी गई है जिसके बाद समस्त राशन कार्ड डीलर अपने राशन कार्ड धारकों को 10 किलो का झोला देंगे ताकि उन्हें राशन ले जाने में सहायता होगी।

जानकारी के लिए बता दे राशन कार्ड डीलर को दिए गए सभी झोले का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करना होगा, जिसमें राशन कार्ड धारक का नाम, राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड के हस्ताक्षर को दर्ज किया जाएगा।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप जानकारी को अन्य लोगों के पास शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें – अब पासपोर्ट के लिए घर बैठ कर सकते हैं अप्लाई, जाने ही स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

6 thoughts on “Ration: अब से सरकार राशन कार्ड धारकों को देगी 10 किलो का झोला/कैरी बैग, पढ़े पूरी अपडेट”

  1. मार्च 2024 से सभी राशन कार्ड दुकान पर 10 kg के झोले/carry bag का वितरण शुरू हो जाएगा

  2. समस्त राशन कार्ड दुकान पर मार्च 2024 से 10 किलो के झोले का वितरण शुरू हो जाएगा। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी का नाम और योजना का नाम लिखा होगा।

  3. लगभग सभी जगह पर राशन के लिए झोला / कैरी बैग वितरण के लिए झोला पहुंच चुका है जल्द ही वितरण होगा।

Leave a Comment