General Train Ticket Booking Online: अब रेलवे के इस ऐप से ऑनलाइन कर सकते हैं जनरल टिकट बुक , जानें कैसे

Railway General Train Ticket Booking Online: भारत में रेलवे आने-जाने का एक ऐसा साधन है जहां से करोड़ लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं, ज्यादातर यात्री जनरल टिकट से ही यात्रा करते हैं। परंतु जनरल टिकट मिलने में काफी परेशानी होती है, और घंटे भर रेलवे स्टेशन पर जाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता है फिर भी कई बार टिकट नहीं मिल पाता। इसी समस्या का समाधान इस आर्टिकल में मिलने वाला है इस आर्टिकल में आपको भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) के एक ऐसे App के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से जनरल टिकट ( General Ticket ) को घर से ही आसानी से बुक कर सकते हैं।

Uts App से बुक कर सकते हैं जनरल टिकट

रेलवे की तरफ से UTS ऐप ( Unreserved Ticketing ) की शुरुआत की गई है, जिस ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Online General Ticket Book कर सकते हैं। यह ऐप Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है डाउनलोड करने का लिंक और जनरल टिकट कैसे बुक करें? इसकी Step By Step प्रोसेस नीचे दी गई है – 

UTS App से टिकट कैसे बुक करें?

यूटीएस ऐप की मदद से जनरल टिकट बुक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस है –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और UTS ऐप को इंस्टॉल करें।
  • UTS App इंस्टॉल करने के बाद, ऊपर दिख रहे Login बटन पर क्लिक करें।
  • अब दिख रहे Ragister बटन पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर और नया पासवर्ड बनाएं और रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें और Submit करें।
  • अब दोबारा ऊपर दिख रहे, Login बटन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • UTS App Ticket Booking Process: अब Paperless या Paper में से किसी एक पर क्लिक करें।
  • कहां से कहां तक जाना है इसे दर्ज करें।
  • अब आगे Get Fare बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करें और और वॉलेट से टिकट का भुगतान करें।
    • इसके लिए नेट बैंकिंग, Google Pay, Phonepe और UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • टिकट बुक हो जाने के बाद ऊपर दिख रहे Ticket Show पर क्लिक करें और टिकट देखें।
  • TTE या TC को टिकट दिखाने के लिए Show Ticket पर जाकर टिकट दिखा सकते हैं।

इस प्रकार घर से ही बिना रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन लगाए टिकट को बुक कर सकते हैं उत्स एप काफी शानदार ऐप है जो भारतीय रेलवे की तरफ से संचालित किया जाता है।

Leave a Comment