होम

फॉलो करें

फॉलो करें

विडियो

Aadhaar Card Centre Search – कहाँ-कहाँ पर है आधार कार्ड सेंटर कैसे लगाएं पता , जाने तरीका

Aadhaar Card Centre Search, How To Find Aadhaar Enrolment Centre: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो भारत के हर एक नागरिक के पास होता है , जिसका इस्तेमाल हर एक प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में किया जाता है। अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं या नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा, आधार कार्ड सेंटर कहाँ-कहाँ पर है इसे पता करने में लोगों को परेशानी होती है लेकिन अब आधार कार्ड पोर्टल पर एक नई सर्विस जोड़ दी गई है जहां से पता कर सकते हैं कि आपके शहर में कहाँ-कहाँ पर आधार कार्ड सेंटर ( Find Nearby Aadhaar Card Centre ) है, जहां पर आधार कार्ड बनाएं और अपडेट किए जाते हैं।

आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड से जुड़े हर एक प्रकार के कार्य जिसमें नए आधार कार्ड को बनाना, आधार कार्ड को अपडेट करना, पीवीसी आधार कार्ड हेतु आवेदन , शामिल है, जहां पर आप जाकर इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, आइए यह जानते हैं कैसे पता करें आधार कार्ड सेंटर का लोकेशन ( How To Find Aadhaar Enrolment Centre Location )

Bhuvan Aadhaar Portal

आधार कार्ड सेंटर खोजने में लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Uidai ) यानी आधार की तरफ से एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम भुवन आधार पोर्टल है, जहां से कोई भी व्यक्ति अपने शहर के सभी आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर की जानकारी ले सकता है। भवन आधार पोर्टल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO की तरफ से डेवलप किया गया है, जो सैटेलाइट बेस्ड है, जहां पर एड्रेस को दर्ज करके आधार इनरोलमेंट सेंटर को खोजा जा सकता है।

How To Find Aadhaar Enrolment Centre: कहाँ-कहाँ पर है आधार कार्ड सेंटर कैसे लगाएं पता?

  • आधार कार्ड सेंटर पता करने के लिए पहले भुवन आधार पोर्टल की आफिशियल वेबसाइट https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं।
  • अब पेज खुलेगा, अगर पेज मोबाइल में खोल रहे हैं तो ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें और Desktop Site पर क्लिक करें।
  • अब State Wise Aadhaar Centre पर क्लिक करें।
  • अब अपने राज्य, जिला , तहसील या सब डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करें।
  • All सेंटर को सेलेक्ट करके PDF पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल या कंप्यूटर में आपके शहर के सभी आधार कार्ड सेंटर की लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।
  • आधार सेंटर पर जाकर नए आधार कार्ड के लिए नामांकन या आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।

इसके अलावा एक और तरीका है जिसकी हेल्प से अपने शहर के नजदीकी आधार कार्ड सेंटर ( How To Find Aadhaar Card Centre Near Me ) को पता कर सकते हैं।

Nearby Aadhaar Centre: 1947 हेल्पलाइन नंबर से पता करें नजदीकी आधार कार्ड सेंटर

नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पता करने के लिए , भुवन आधार पोर्टल पर जा सकते हैं इसके अलावा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी आधार के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके भी नजदीकी आधार कार्ड सेंटर को पता कर सकते हैं, सबसे पहले 1947 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और अपने एड्रेस को बताएं, जिसके बाद नजदीकी आधार कार्ड सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Comment