Old Coin & Notes Sell: क्या पुराने नोट और सिक्के को बेचकर करोड़पति बन जा सकता है? पुराने सिक्के और नोट कौन खरीदते हैं? यह आर्टिकल आपको आज इन सभी सवालों का जवाब देगा। अक्सर घरों में कई प्रकार के पुराने नोट और सिक्के पड़े होते हैं जो अब चलते नहीं है परंतु इन नोट और सिक्कों को आप बेचकर करोड़पति बन सकते हैं यह बात सच है। लेकिन सभी सिक्को और नोट को बेचकर करोड़ो या लाखों रुपए नहीं कमाया जा सकता, क्योंकि पुराने नोट या सिक्के की कीमत उसकी खासियत पर निर्भर करता है।
कई लोग ऐसे होते हैं जो पुराने सिक्के और नोट को खरीद कर रखने का शौक रखते हैं वे लोग पुराने नोट और सिक्के की खासियत को देखकर मुंह मांगी कीमत देने को तैयार होते हैं, इन्हीं लोगों को आप सिक्के नोट बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि पुराने नोट और सिक्के कैसे बेचें? इसके लिए कई सारी वेबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं जहां से ग्राहक आपके सिक्के और नोट को खरीदने के लिए संपर्क कर पाएगा।
कैसे बेचे पुराने नोट और सिक्के? How To Sell Old Coin & Notes?
पुराने सिक्के और नोट को बेचने के लिए कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट है। जिस तरह से आप OLX India जैसी वेबसाइट पर पुराने सामान को रजिस्टर करते हैं और उसे बेच देते हैं ठीक उसी प्रकार से ऑनलाइन Old Coin, Notes Selling Website पर जाकर रजिस्टर कर, नोट की फोटो अपलोड करके डाल सकते हैं जिसके बाद आपके नोट को ग्राहक खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेगा। आईए जानते हैं कौन-कौन सी हैं पुराने नोट व सिक्के को बेचने की वेबसाइट?
www.coinbazzar.com पर बेच सकते हैं पुराने नोट और सिक्के
अगर आप पुराने नोट और सिक्के को बेचना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट https://coinbazzar.com/ पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा रजिस्टर करने के बाद आप उस पुराने नोट और सिक्के की तस्वीर या इमेज अपलोड करें और अपना एड्रेस दर्ज करें और आप कितने रुपए में नोट बेचना चाहते हैं इसे भी दर्ज करें। इसके बाद ग्राहक आपकी नोट को खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेगा और मुंह मांगी कीमत पर नोट को भेज सकते हैं।
www.quikr.com और OLX India पर बेचे पुराने नोट व सिक्के
इसके अलावा आप पुराने नोट और सिक्के को https://www.quikr.com/ और OLX India वेबसाइट पर भी भेज सकते हैं, यहां से आप पूरे भारत में सिक्के बेच सकते है। सबसे पहले इन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाने के बाद ईमेल आईडी, एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करें और उस पुराने नोट और सिक्के की फोटो को अपलोड करके पोस्ट कर दें। इसके बाद ग्राहक आपसे संपर्क करेगा और आपके पुराने नोट और सिक्के को खरीद लेगा।