LIC Jeevan Pragati Scheme: ₹200 जमा करने पर मिलेगा 28 लाख रुपए, जानें प्लान की खासियत

LIC Jeevan Pragati Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम देश का एक सबसे बड़ा इंश्योरेंस कंपनी है जो छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोगों के लिए नई-नई स्कीम्स लाती रहती है, जिन स्कीम में थोड़े-थोड़े पैसे निवेश कर अपने पैसे को इकट्ठा कर सकते हैं इन्हीं स्कीम में से एक स्कीम जीवन प्रगति स्कीम ( LIC Jeevan Pragati Scheme ) है, इस स्कीम में 12 वर्ष के बच्चे से लेकर 45 वर्ष के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं प्रतिदिन ₹200 जमा करने पर आपको मैच्योरिटी तक लगभग 28 लाख रुपए का फंड प्राप्त होगा।

क्या है LIC जीवन प्रगति स्कीम?

भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से यह स्कीम 12 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के व्यक्ति के लिए शुरू की गई है, इस पॉलिसी में आपको बेहतरीन रिफंड के साथ साथ लाइफटाइम सुरक्षा और रिस्क कवर भी मिलता है स्कीम में आप रोजाना ₹200 निवेश कर 28 लाख रुपए फंड प्राप्त कर सकते हैं।

₹200 से कैसे बनेगा 28 लाख रूपए?

LIC Jeevan Pragati Scheme में अगर आप रोजाना ₹200 निवेश करते हैं तो वह महीने के लगभग ₹6000 होता है, वही साल का लगभग ₹72000 हो जाता है, अगर आप 20 वर्ष तक स्कीम में निवेश करते हैं तो कुल रकम लगभग ₹1440000 होता है, मैच्योरिटी आयु पूरी होने के बाद आपको लगभग 28 लाख रुपए का रिटर्न जीवन प्रगति प्लान में मिलेगा।

LIC Jeevan Pragati Scheme: जानिए स्कीम की खास बात

  • स्कीम में शानदार रिटर्न के साथ लाइफटाइम सुरक्षा मिलती है।
  • रिस्क कवर की सुविधा मिलती है, जो हर 5 साल पर बढ़ता रहता है।
  • इसमें 12 से लेकर 45 वर्ष के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।
  • ग्राहक इस स्कीम में प्रीमियम तिमाही, छमाही और सालाना जमा कर सकते है।
  • Lic जीवन प्रगति स्कीम में मिनिमम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रूपए का है अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
  • अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो सभी प्रकार के बोनस को जोड़कर फाइनल फंड दे दिया जाता है।

LIC Jeevan Pragati Scheme में निवेश करने, प्लान खरीदने या प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप भारतीय जीवन बीमा के ऑफिसियल पेज www.licindia.in पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment