[ Online Driving Licence Download 2024 ] , घर बैठे मोबाइल में डाउनलोड करें डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस , जरूरत पड़ने पर आएगा काम

Online Driving Licence Download 2024: डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब हर एक प्रकार के डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन एक्सेस या डाउनलोड करना संभव है। जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ठीक उसी प्रकार से जरूरत पड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence ) को भी डाउनलोड कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ( DL Download ) करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है। इसे अपने मोबाइल फोन में Digilocker ऐप को डाउनलोड करके या डायरेक्ट गवर्नमेंट ( Parivahan Sewa ) के ऑफिसियल वेबसाइट की हेल्प से Online Driving Licence Download कर सकते हैं।

कई बार ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने की स्थिति में या घर पर भूल जाने की की स्थिति में आपका चालान कट सकता है पर अगर Digilocker या गवर्नमेंट के द्वारा जारी किए गए डिजिटल या ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को दिखाते हैं तो शायद आपका चालान ना कटे।  इसलिए आप अपने मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर अवश्य रखें। आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस , How To Download Driving Licence Online ?

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

ड्राइविंग लाइसेंस को कई तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है , डिजीलॉकर ऐप , भारत सरकार की परिवहन साथी आफिशियल पोर्टल और परिवहन सेवा पोर्टल शामिल है। आज हम आप सभी को परिवहन साथी आफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को बताएंगे इसीलिए ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को पढ़ें।

Online Driving Licence Download 2024: स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस

  • Driving Licence Download करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिख Drivers/ Learners License रहे More बटन पर क्लिक करें।
Online Driving Licence Download 2024, Guide Images
Online Driving Licence Download 2024
  • अब एक छोटा सा बॉक्स आएगा, जिसमें अपने राज्य के नाम चयन करें।
Online Driving Licence Download 2024, Guide Images
How To Download Driving Licence Online 2024
  • अब आपके राज्य के परिवहन विभाग की ऑफिशल साइट खुल जाएगी , Licence Menu पर क्लिक करें और उसके बाद Others पर क्लिक करें।
Online Driving Licence Download 2024, Guide Images
Driving Licence Kaise Download Karen
  • अब इसके नीचे वाले मेनू में, Search Related Applications टैब पर क्लिक करें।
  • अब ड्राइविंग लाइसेंस या चालान नंबर या एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
Online Driving Licence Download 2024, Guide Images
Online DL Download 2024
  • क्लिक करते ही ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पर क्लिक करें और Driving Licence PDF Download करें।
Online Driving Licence Download 2024, Guide Images
Driving Licence PDF Download 2024
  • अब इस ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कही भी कर सकते हैं इसके अलावा इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।
Online Driving Licence Download 2024, Featured Image
Online Driving Licence Download 2024, Featured Image

इसके अलावा आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस को गवर्नमेंट आफ इंडिया के डिजिलॉकर मोबाइल ऐप के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करें, डिजिलॉकर ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करें। उसके बाद सर्च बार में ड्राइविंग लाइसेंस सर्च करें। अब ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।  उसके बाद आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा।

Leave a Comment