POCO M6 5G: अगर आप एक सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट₹10000 के अंदर है तो आप पोको कंपनी के M सीरीज के POCO M6 5G स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन आपको खास ऑफर्स के साथ केवल 8799 में खरीद सकते हैं इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। POCO M6 5G की सेलिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कल 10 मार्च 2024 को 12:00 शुरू होगी।
POCO M6 5G वेरिएंट और कलर ऑप्शन
Poco के द्वारा POCO M6 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है, स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन गैलेस्टिक ब्लैक, ओरियन ब्लू और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
- 4GB RAM+ 64GB Storage Price – ₹10499
- 6GB RAM+ 128GB Storage Price – ₹11499
- 8GB RAM+ 256GB Storage Price – ₹13499
POCO M6 5G ऑफर्स और डिस्काउंट
POCO कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन पर एयरटेल यूजर्स को खास ऑफर दिया गया है जिन लोगों के पास एयरटेल का सिम है वे लोग इस स्मार्टफोन को 8799 में खरीद सकते हैं, इसके साथ ही साथ एयरटेल यूजर को वन टाइम 50GB का डाटा भी फ्री मिलेगा।
POCO M6 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- Colors: POCO M6 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन गैलेस्टिक ब्लैक, ओरियन ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है।
- Display: स्मार्टफोन में 6.74 इंच की HD + डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है।
- Processor: POCO M6 5G में MediaTek Dimenisity 6100+ का प्रोसेसर दिया गया है।
- Rear Camera: 50MP का डुअल AI कैमरा दिया गया है।
- Selfie Camera: स्मार्टफोन सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है।
- Battery: स्मार्टफोन में 5000mhA की बैटरी दी गई है जो 18वॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
POCO M6 5G स्मार्टफोन को कल 10 मार्च 2024 को फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पहले सेलिंग शुरू होगी इस स्मार्टफोन को खास ऑफर्स के साथ शुरुआती कीमत 8499 में खरीदा जा सकता है यह ऑफर्स के साथ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।
Mujhe acha laga ye phone
Vere good
Ok Buy kar ligiye
Thank You