Serkari Yojna For Women: केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा भी महिलाओं के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जाती है, इन योजनाओं का मुख्य मकसद होता है महिलाओं की आय बढ़ाने के साथ साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना। आज हम केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बात करेंगे जिनसे महिलाओं के आय में काफी वृद्धि देखने को मिलती है।
बहुत सारी महिलाएं हैं जो सरकारी योजना का लाभ उठाकर अपनी आय को बढ़ा रही है, क्योंकि सरकार के द्वारा इन योजनाओं के माध्यम से तरह-तरह की आर्थिक सहायता दी जाती है।
Top 5 Scheme For Women: महिलाओं के लिए पांच 5 सरकारी योजनाएं
1. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ( CM Ladli Bahna Yojna )
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजना है, इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सरकार के द्वारा हर महीने ₹1000 से लेकर 1250 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाती है, योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के कुल 1.39 करोड़ लाडली बहना पंजीकृत है जिन्हें योजना का लाभ मिलता है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए लाडली बहना योजना में आवेदन करना होता है, आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष निर्धारित की गई है इसके साथ ही साथ महिला मध्य प्रदेश के निवासी होनी चाहिए, महिला आयकर दाता नहीं होनी चाहिए।
2. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना ( CM Mahila Samman Yojna )
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना दिल्ली सरकार के द्वारा ऐलान की गई योजना है, इस योजना के तहत दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने ₹1000 की धनराशि सरकार के द्वारा ट्रांसफर की जाएगी, Mahila Samman Yojana का लाभ केवल भी महिलाओं को दिया जाएगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा।
सीएम महिला सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जो किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना का लाभ पाती है, इनकम टैक्स जमा करती है साथ ही साथ सरकारी नौकरी करती हैं।
अभी सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत नहीं की गई है, शुरुआत होने के बाद इसका पोर्टल लॉन्च किया जाएगा जहां से महिलाएं आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
3. लखपति दीदी योजना ( Lakhpati Didi Yojana )
लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजना है इस योजना के माध्यम से महिलाओं को उनके कौशल को विकसित किया जाता है और उन्हें काम सिखाया जाता है ताकि वे स्वरोजगार कर सके। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत अगर महिला बिजनेस करना चाहती है तो उसे 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन भी प्रदान किया जाता है, जिस पर सरकार के द्वारा किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है, जानकारी के लिए बता दे योजना का लाभ लेने के लिए और योजना से जुड़ने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा।
4. प्रधामंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojna )
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है अब तक केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 9 करोड़ महिलाओं को योजना के अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, उज्ज्वला योजना लाभार्थी महिला को सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी भी दी जाती है , पहले सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत ₹200 सब्सिडी दी जाती थी जिसे बढ़ाकर ₹300 सब्सिडी कर दिया गया है, ये सब्सिडी मार्च 2025 तक मिलता रहेगा।
5. महतारी वंदन योजना ( Mahtari Vandan Yojana )
यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा महिलाओं की बैंक खाते में हर महीने ₹1000 की धनराशि ट्रांसफर की जाती है छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की कुल 70 लाख महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है, जिनके बैंक खाते में अब सरकार के द्वारा हर महीने ₹1000 किस्त ट्रांसफर की जाएगी। योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ की महिलाएं ही प्राप्त कर सकती हैं।