Sukh Samman Nidhi Yojna: क्या है सुख सम्मान निधि योजना? किसे मिलेगा ₹1500 महीने

Sukh Samman Nidhi Yojana: देश की अलग अलग राज्य सरकारें प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर ₹1000 से लेकर ₹1500 महीने देने के लिए अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की है। हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की गारंटी दी गई, जिसके तहत महिलाओं को ₹1500 महीने पेंशन देने की घोषणा की गई। फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से इस प्रकार की योजना पर रोक लगा दी गई है। आईए जानते हैं क्या है सुख सम्मान निधि योजना और किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ?

महिलाओं की तरफ से सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना को काफी लोकप्रिय माना जा रहा है लेकिन अभी योजना के अंतर्गत फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर चुनाव आयोग की तरफ से रोक लगा दी गई है। सरकार का कहना है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है।

आखिर क्या है सुख सम्मान निधि योजना?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से महिलाओं के लिए सुख सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई जिसके तहत प्रदेश की 18 से 59 वर्ष की उम्र वाली महिलाओं को ₹1500 महीने देने का वादा किया गया। योजना की घोषणा 4 मार्च को की गई, योजना को 1 अप्रैल 2024 तक लागू किया जाना था । हालांकि योजना के लागू होने पर चुनाव आयोग की तरफ से रोक लगा दी गई है चुनाव आयोग का मानना है कि आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद योजना लागू की जा सकती है।

Sukh Samman Nidhi Yojna: किन महिलाओं को मिलेगा, पात्रता

सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत के सभी महिलाएं फॉर्म भर सकती है –

  • वे महिलाएं जो हिमाचल प्रदेश राज्य की निवासी हैं।
  • जिन महिलाओं की उम्र 18 से लेकर 59 वर्ष के बीच है।
  • महिलाओं के परिवार में कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • वे महिलाएं जो सरकारी नौकरी उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।

सुख सम्मान निधि योजना आवेदन करने की आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्व प्रमाणित प्रतिलिपि
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

सुख सम्मान निधि योजना फॉर्म कैसे भरें?

सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ब्लॉक या ग्राम पंचायत केंद्र पर जाएं, क्योंकि इसके लिए कोई ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है हालांकि अभी फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने व आचार संहिता खत्म होने के बाद इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है।

सुख सम्मान निधि योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत केंद्र पर जाए, जहां पर योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Comment