होम

फॉलो करें

फॉलो करें

विडियो

मेडिकल ऑफिसर के 827 पदों पर ‘संघ लोक सेवा आयोग’ ने निकाली भर्ती, आवेदन शुरू यहां से पढ़ें UPSC CMS 2024 का नोटीफिकेशन

Education Desk: UPSC CMS Recruitment 2024: देश के सबसे बड़े भर्ती आयोग अर्थात संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) की तरफ से संयुक्त चिकित्सा सेवा भर्ती 2024 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न 827 पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन हेतु आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन को भी जारी कर दिया गया है। 10 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वे सभी अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र है , UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

UPSC, CMS – Combined Medical Services Recruitment 2024 , से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन फीस, सैलेरी , आयु सीमा और आवेदन करने के लिए आफिशियल वेबसाइट आदि के बारे में नीचे दी गई है। कृपया जानकारी को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

UPSC CMS, Combined Medical Services Recruitment 2024, Eligibility, Documents, Fees, Date ets

CommissionUnion public service commission – UPSC
Recruitment UPSC CMS Recruitment 2024
Post Name Various Post
No. Of Post827
Online Apply Date10 April 2024
Apply Online Last Date 30 April 2024
Fees General/OBC/EWS: ₹200/
SC/ST/: No Fee
Women: No Fee
Salary Read Official Notification
Eligibility/ Qualification MBBS डिग्री , पास और अपीयर
Apply OnlineClick Here
Official Website upsc.gov.in

UPSC CMS Recruitment 2024 : योग्यता

  • उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें वह लिखित एवं व्यावहारिक भाग परीक्षा में पास होना चाहिए।
  • अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का सलाह दी जाती है।

UPSC CMS Recruitment 2024; आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी।
  • केंद्र सरकार के नियम अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट का प्रावधान है।

UPSC CMS Recruitment 2024: किन पदों के लिए कितनी निकली वैकेंसी?

संघ लोक सेवा आयोग,  की तरफ से 827 विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है, जिसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

UPSC CMS Recruitment 2024: आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • Aadhaar No.
  • Mobile No. & Email ID
  • Educational Certificates & Marksheet, MBBS Degree
  • Caste Certificate
  • Address Proof
  • Passport Size Photo
  • Signature

UPSC CMS Recruitment 2024: How To Apply Online

  • UPSC CMS, Apply Online करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
UPSC CMS Recruitment 2024, Guide Images
UPSC, CMS Recruitment 2024
  • ऑफिशल वेबसाइट पहुचकर Examinations के सेक्शन में, “One Time Registration (OTR) for Examinations of UPSC पर क्लिक करें।
  • अब OTR रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा, जिसे ध्यान पूर्वक भरे।
  • OTR रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद, “UPSC CMS Recruitment 2024” के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  • फॉर्म को भरकर डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • अभ्यर्थी प्रिंटआउट को अवश्य निकालें।

Quick Links

Leave a Comment